पीएम मोदी ने अर्थशास्त्रियों और विशेषज्ञों के साथ की बैठक
मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल के दूसरे आम बजट 2020 से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मैराथन बैठक की. इसके बाद अर्थशास्त्री चरण सिंह ने कहा कि ग्रामीण इलाकों में खर्च बढ़ाए जाने की जरूरत है ना कि इनकम टैक्स में रियायत देने की. इस दौरान उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री ने बैठक में कहा है कि यदि सरकार की नीति में कोई कमी है तो अर्थशास्त्री हमें बताएं हम सुधार करने के लिए तैयार हैं. इसका सभी अर्थशास्त्रियों ने स्वागत किया है. बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आर्थिक वृद्धि को गति देने के लिए उपायों और अर्थव्यवस्था की स्थिति पर चर्चा के लिए नीति आयोग में अर्थशास्त्रियों और विशेषज्ञों के साथ बैठक की है.
POSTED BY
RANJANA