मंदिर से मूर्तियों की चोरी मामले में स्वयं भगवान कोर्ट में हुए पेश: मध्यप्रदेश
दस साल पहले टीकमगढ़ जिले के पृथ्वीपुर थाना अंतर्गत ग्राम पंचायत वीरसागर में प्रसिद्ध बिहारीजू महाराज मंदिर से मूर्तियों की चोरी मामले में स्वयं भगवान कोर्ट में पेश हुए। घटना के बाद चोरों के मूर्तियों के साथ पकड़े जाने के इस मामले में भगवान को साक्ष्य के रूप में पेश होना था। भक्तों के साथ जब भगवान कोर्ट पहुंचे तो जज ने पहले उन्हें नमन किया बाद में सत्यापन कर मूर्तियों को मंदिर में स्थापित करने का आदेश दिया।
POSTED BY
RANJANA