सॉफ्ट ड्रिंक्स बन सकता है मौत का कारण
यदि आप शुगर फ्री सॉफ्ट ड्रिंक को सुरक्षित समझते हैं तो आप गलत हो सकते हैं। शुगर फ्री सॉफ्ट ड्रिंक से दिल की बीमारी और स्ट्रोक से मरने का खतरा रहता है और शुगर मिले हुए ड्रिंक से पाचन संबंधित बीमारियों से मौत का खतरा भी हो सकता है
डॉक्टरों का मानना है कि 10 यूरोपीय देशों के करीब साढ़े चार लाख लोगों में यही कमी पायी गयी है जो लोग शुगर फ्री या शुगर मिला सॉफ्ट ड्रिंक रोजाना दो या उससे ज्यादा गिलास इस्तेमाल करते हैं, उनकी समय से पहले मौत की ज्यादा संभावना रहती है। जो लोग हर महीने एक गिलास से कम सेवन करते हैं, उनके लिए खतरा कम रहता है।
शुगर फ्री सॉफ्ट ड्रिंक्स के सेवन से हृदय संबंधित और स्ट्रोक से मौत होती है वहीं दूसरी तरफ शुगर मिले ड्रिंक्स की स्थिति में पाचन संबंधित रोगों से मौत होती है। कि सॉफ्ट ड्रिंक्स और मौत के सामान्य कारण जैसे दिल की बीमारी और स्ट्रोक का आपस में संबंध है।