वैज्ञानिक ने बनाया रोबोट, दिखने में इंसानों जैसा
दुनिया का सबसे बड़ा इलेक्ट्रॉनिक्स शो सीईएस-2020 मंगलवार से लास वेगास में शुरू हुआ। सैमसंग ने शो के पहले दिन ‘आर्टिफिशयल ह्यूमन’ पेश किया। यह दिखने में इंसानों जैसा है। यह आम लोगों की तरह बात करने और संवेदना जताने में भी समर्थवान् है। आपको बता दे इस तकनीकी के पीछे गुजरात के इंजीनियर प्रणव मिस्त्री का योगदान है। वे इसे बनाने वाली कंपनी स्टार लैब के सीईओ हैं।
POSTED BY
RANJANA