OBC और United Bank को मिली PNB बोर्ड से बड़ी मंजूरी
पंजाब नेशनल बैंक (PNB) बोर्ड ने ओरिएंटल बैंक ऑफ कॉमर्स और यूनाइटेड बैंक ऑफ इंडिया के PNB के साथ विलय की सैद्धांतिक मंजूरी दे दी है। पीएनबी ने गुरुवार को शेयर बाजार को दी गई जानकारी में बताया कि बोर्ड की बैठक में वित्त मंत्रालय की ओर से तीनों बैंकों के विलय के प्रस्ताव पर विचार करने के लिए कहा गया है।
आपको यह भी बता दे की , पीएनबी बोर्ड ने सेबी के नियमों के अनुसार निर्धारित मूल्य पर बैंक के इक्विटी शेयरों के तरजीही आवंटन के लिए सरकार की ओर से 18,000 करोड़ रुपये तक के पूंजी डालने को मंजूरी दे दी है । सरकार ने शुक्रवार को पीएनबी में 16,000 करोड़ रुपये की पूंजी डालने की घोषणा की थी। इस संबंध में शेयरधारकों की स्वीकृति लेने के लिए 22 अक्टूबर को अतिरिक्त सामान्य बैठक (ईजीएम) आयोजित की जाएगी।