रूस ने अवनगार्ड हाइपरसोनिक मिसाइल को सेना में किया शामिल
रूस ने अवनगार्ड हाइपरसोनिक मिसाइल को सेना में शामिल कर लिया है। इसी दौरान रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने कहा कि मिसाइल परमाणु क्षमताओं से लेस है। बता दे यह आवाज की गति से औसत 20 गुना तेजी से उड़ सकती है। उन्होंने कहा इस मिसाइल की तेजी के कारण से कोई भी सिस्टम इससे बचाव नहीं कर सकता।
POSTED BY
RANJANA