प्रकाश जावड़ेकर ने राहुल गांधी के आरोपों का दिया जवाब
केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी के आरोपों पर जवाब देते हुए कहा कि कर संस्कृति कांग्रेस की देन है. वहां पर कई तरह के टैक्स हैं. जैसे-जयंती टैक्स, कोयला टैक्स, 2G टैक्स, जीजा जी टैक्स. साथ ही उन्होंने कहा, ‘आज राहुल गांधी ने कहा कि NPR गरीब पर TAX है. अब जरा ये बताइए कि NPR तो जनसंख्या रजिस्टर है, लोगों की जानकारी जो लोग देते हैं वो इसमें इकट्ठा करके रखते हैं, इसमें TAX कहां से आया.
इसी दौरान उन्होंने कहा कि राहुल गांधी कांग्रेस के अध्यक्ष थे तब भी और नहीं है तब भी लगातार झूठ बोलते हैं. 2019 का झूठ ऑफ द ईयर राहुल गांधी को मिल सकता है. आज उन्होंने NPR को गरीब पर टैक्स बताया है,
POSTED BY
RANJANA