सीएम योगी ने ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट की तैयारियां करने के दिए निर्देश
देश में अगले साल ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट का आयोजन किया जा सकता है। इसी दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों को अक्तूबर-नवंबर 2020 को ध्यान में रखते हुए समिट की तैयारियां करने के निर्देश दिए हैं। प्रदेश में ज्यादा से ज्यादा पूंजी निवेश लाने के उद्देश्य से विदेशों में रोड शो भी होंगे।
इसके अतिरिक्त देश के बड़े शहरों में भी ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के लिए रोड शो आयोजित करके उद्योगपतियों को आमंत्रित किया जाएगा।
बता दे मुख्यमंत्री ने अपने सरकारी आवास पर ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के आयोजन के संबंध में औद्योगिक विकास विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक की। बैठक में औद्योगिक विकास मंत्री सतीश महाना तथा एमएसएमई मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह भी मौजूद थे।
POSTED BY
RANJANA