क ल राहुल की पुअर परफॉरमेंस, टेस्ट मैच में नहीं हो रही अच्छी शुरुवात

टीम इंडिया को टेस्ट मैचों में पिछले कुछ समय से अच्छी शुरुआत नहीं मिल पा रही है तो वही इसकी सबसे बड़ी वजह केएल राहुल की खराब फॉर्म बताए जा रही है. भारत के कप्तान विराट कोहली केएल राहुल को आउट ऑफ फॉर्म होने के बावजूद टेस्ट टीम में लगातार मौके दिए जा रहे हैं, साथ ही उन खिलाड़ियों की भी अनदेखी कर रहे हैं, जो राहुल से बेहतर विकल्प साबित हो सकते हैं.
वेस्टइंडीज दौरे पर टेस्ट सीरीज में राहुल ने 4 पारियों में सिर्फ 101 रन बनाए हैं. आज कल विराट कोहली केएल राहुल पर कुछ ज्यादा ही मेहरबान हैं. आपको बता दे राहुल ने आखिरी बार सितंबर 2018 में इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट में शतक लगाया था. उसके बाद से उनके बल्ले से एक भी शतक नहीं निकला है . राहुल पिछली 11 पारियों में अर्धशतक तक नहीं बना पाए हैं. जनवरी 2018 से अब तक राहुल ने 26 पारियों में 22.88 की औसत से 572 रन बनाए हैं. वेस्टइंडीज दौरे पर फ्लॉप होने के बाद शायद ही राहुल को दोबारा टेस्ट टीम में मौका मिले. अब भारत को साउथ अफ्रीका के खिलाफ अपने घर पर तीन टेस्ट मैच खेलने हैं, ऐसे में पांच बल्लेबाज टेस्ट फॉर्मेट में ओपनिंग के दावेदार हो सकते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *