तमिलनाडु में किसान ने बनाया प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का मंदिर
तमिलनाडु के त्रिची में एक किसान ने अपने खेत में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का मंदिर बनाया है। इसे ‘नमो’ नाम दिया है। यहां दिन में चार बार आरती की जाती है। इसी दौरान किसान ने कहा, मोदी आकर इस मंदिर का उद्घाटन करें। आपको बता दे मंदिर में मोदी की प्रतिमा के अलावा एमजी रामचंद्रन, जे जयललिता और तमिलनाडु के सीएम के पलानीस्वामी की फोटो भी लगाई है। किसान ने कहा “मोदी भगवान जैसे हैं, क्योंकि वे यहां विकास करने आए हैं।”
POSTED BY
RANJANA