सायरस मिस्त्री के खिलाफ रतन टाटा ने की कार्रवाई
नेशनल कंपनी लॉ अपीलेट ट्रिब्यूनल ने सायरस मिस्त्री की तरफ से फैसला देते हुए कहा कि मिस्त्री फिर से टाटा सन्स के चेयरमैन बनाए जाएं, उन्हें हटाना गलत था। इसी दौरान मिस्त्री एनसीएलटी में केस हारने के बाद अपीलेट ट्रिब्यूनल पहुंचे थे। उन्होंने टाटा सन्स और रतन टाटा समेत कंपनी से जुड़े 20 लोगों पर दमनकारी चाल चलन और प्रबंधन में दोषों के आरोप लगाए थे। बता दे रतन टाटा टाटा ट्रस्ट के चेयरमैन हैं। अपीलेट ट्रिब्यूनल ने रतन टाटा को निर्देश दिए हैं कि टाटा सन्स के बोर्ड से दूर रहें। टाटा सन्स टाटा ग्रुप की कंपनियों की प्रमोटर है। सायरस मिस्त्री अभी शपूरजी पलोंजी एंड कंपनी के एमडी हैं।
POSTED BY
RANJANA