सरकार 13 हजार 790 कराेड़ के निवेश काे जमीन पर उतारेगी: हिमाचल सरकार
ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी में अब सरकार 13 हजार 790 कराेड़ के निवेश काे जमीन पर उतारेगी। बता दे सरकार ने इसकी सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं। 13 हजार कराेड़ से अधिक के निवेश के लिए सरकार ने 250 से अधिक निवेशकाें काे ईसी और 150 से अधिक निवेशकाें काे 118 की अनुमति दे दी है।
बता दे सरकार की तरफ से सारी औपचारिकताएं पूरी करने के बाद यह निवेशक अपना काराेबार शुरु करने के लिए पूरी तरह से तैयार है। इनमें से 8 हजार कराेड़ के निवेश पर ताे निवेशकाें ने काम भी शुरु कर दिया है। इसमें शिक्षा क्षेत्र में निवेशक काम काे आगे बढ़ा चुके हैं।
POSTED BY
RANJANA