नासा ने सूर्य से जुड़े एक बड़े रहस्य का किया खुलासा
नासा ने पहली बार सूर्य से जुड़े एक बड़े रहस्य का खुलासा किया है। अमेरिकी स्पेस एजेंसी के वैज्ञानिकों ने सूर्य पर ऐसे विस्फोट और चुंबकीय क्षेत्र की ऐसी धाराओं का पता लगाया है जो चुंबकीय पुनर्गठन के रूप में जानी जाती हैं। धाराओं का यह स्रोत सूर्य की भूमध्यरेखा के चारों ओर स्थित रंग-बिंरगे सुराखों से निकलता है। बता दें कि सूर्य की भूमध्यरेखा एक ऐसी संरचना है जो अब तक देखी नहीं गई थी।
POSTED BY
RANJANA