तुर्की ने अमेरिका की तरफ से लगाए गए कड़े प्रतिबंधों पर जताई नाराजगी
तुर्की ने अमेरिका की तरफ से लगाए गए कड़े प्रतिबंधों पर नाराजगी जाहिर की है। राष्ट्रपति रजब तैयब अर्दोआन ने कहा कि अब अगर अमेरिका तुर्की पर और प्रतिबंध लगाता है, तो वे देश में मौजूद अमेरिका के इनसर्लिक एयरबेस को बंद कर सकते हैं। इसी दौरान अर्दोआन ने धमकी दी कि उनके पास इनसर्लिक के अतिरिक्त मलाक्या प्रांत के अदाना में मौजूद कुरेसिच रडार स्टेशन को भी बंद करने का विकल्प है।
POSTED BY
RANJANA