92000 मास्क और 5000 लीटर से ज्यादा सैनिटाइजर किया तैयार: दक्षिण पूर्व रेलवे
दक्षिण पूर्व रेलवे ने कोरोना संक्रमण की महामारी को देखते हुए अपने स्वास्थ्यकर्मियों और कर्मचारियों के उपयोग के लिए 92,000 मास्क और 5,000 लीटर से ज्यादा सैनिटाइजर तैयार किया है।
एसईआर के प्रवक्ता संजय घोष के अनुसार, एसईआर के चार प्रभागों और खड़गपुर वर्कशॉप में मास्क और सैनिटाइजर का निर्माण किया जा रहा है। इन मास्क की विशेषताएं में इनका कई बार इस्तेमाल किया जाना शामिल है। इसी के साथ ही उन्होंने कहा कि खड़गपुर, आद्रा, रांची और चक्रधरपुर डिविजनों में चिकित्सा विभाग की कठोर देख-भाल में मास्क और सैनिटाइजर तैयार किए जा रहे हैं।
RANJANA