91वे साल की हुई स्वर कोकिला लता मंगेशकर
स्वर कोकिला लता मंगेशकर का आज 28 सितंबर 91वां जन्मदिन है। तो वहीँ फिल्म संगीत में 70 साल के अभूतपूर्व योगदान पर प्रधानमंत्री ने 6 सितंबर को ट्वीट कर उन्हें ‘डॉटर ऑफ द नेशन’ का खिताब देने की घोषणा की थी। आपको बता दे इंदौर में जन्मीं लताजी ने गाने की शुरुआत 1940 में की तो वहीँ तब वे महज 11 साल की थीं। लता जी सरल-निर्मल हैं, तो वहीँ सम्मान के लिए उन्हें ‘दीदी’ कहकर पुकारते हैं।
1943 में मराठी फिल्म ‘गजाभाऊ’ में उन्होंने हिंदी गाना ‘माता एक सपूत की दुनिया बदल दे’ को आवाज दी साथ ही यह उनका पहला गाना था। 2001 में उन्हें भारत रत्न और 1989 में दादा साहब फाल्के पुरस्कार भी मिला।