8,68,915 किसानों को दिए जाएंगे 2-2 हजार रुपये: हिमाचल
हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि कोरोना संक्रमण के चलते फैले संकट के दौरान राज्य में प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना को
प्रभावी तरीके से लागू किया जा रहा है. इस दौरान आवश्यकता के मुताबिक जरूरतमंद लोगों को मदद दी जा रही है. सीएम ने कहा कि भारत सरकार ने कोरोना संक्रमण में लगे स्वास्थ्य कर्मचारियों को 50 लाख रुपए का बीमा कवर दिया है. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने कोरोना संक्रमण के युद्ध में ठीक तरह से लगे अन्य विभागों के कर्मचारियों को भी 50 लाख रुपए अनुग्रह राशि देने का फैसला लिया है.
सीएम ने कहा कि मोदी सरकार प्रदेश के 8 लाख 68 हजार 915 चुने हुए किसानों के बैंक खातों में जल्द ही 2000 रुपये किसान सम्मान निधि योजना के अंतर्गत जमा करने का फैसला लिया है. बता दे इस पर 173 करोड़ रुपये से भी अधिक खर्च होंगे. इसके अतिरिक्त प्रधानमंत्री जनधन योजना के अंतर्गत अगले तीन माह के लिए हर महीने महिला खाताधारकों के खातों में अनुग्रह राशि के रूप में 500 रुपए जमा किए जा रहे हैं. इस योजना के तहत अब तक 5,90,306 लाभार्थियों को 29.5 करोड़ रुपये प्रदान किए गए हैं.
RANJANA