80 बागवानों के ठगे, डेढ़ करोड़
हिमाचल के करीब 80 बागवानों की डेढ़ करोड़ से ज्यादा की कमाई लेकर गायब होने वाले तीन आढ़तियों व लदानियों को प्रदेश सीआईडी की एसआईटी ने गिरफ्तार कर लिया। एक लदानी राजस्थान का है जबकि दो अन्य शिमला के नारकंडा के हैं। तीनों से पिछले कुछ दिनों से पूछताछ चल रही थी।
इस दौरान उन्होंने बागवानों को पैसा देने की दिलासा भी दी लेकिन कोई रकम नहीं चुकाई। इसके बाद जांच अधिकारियों ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया। राजस्थान के लदानी अश्वनी शर्मा लंबे समय से आढ़तियों व स्थानीय लदानियों की मदद से बागवानों का उधार में सेब खरीदता और गायब हो जाता।
POSTED BY
RANJANA