8 घंटे तक 603 कबाड़ियों के ठिकानों पर की छपेमारी
ऑपरेशन क्लीन-18 के अंतर्गत पुलिस की 100 टीमों ने 8 घंटे तक जिले भर में 603 कबाड़ियों के ठिकानों पर छपेमारी की। इस दौरान पुलिस ने चोरी व लूट के वाहन के पार्ट आदि मिलने पर 18 आरोपियों को गिरफ्तारकार लिया है।
बता दे नोएडा और ग्रेटर नोएडा में चलाए गए अभियान के अंतर्गत पुलिस ने चोरी के 23 दोपहिया और तीन चौपहिया समेत 26 वाहन बरामद किए। पुलिस के अनुसार कबाड़ी चोरी के अन्य सामान की भी बेखौफ खरीद बिक्री करते हैं।
POSTED BY
RANJANA