730 जिलों में से 353 में कोरोना संक्रमण का कोई असर नहीं: डा. हर्षवर्धन
पूरे विश्व में फैले कोरोना वायरस महामारी संक्रमण को लेकर देश के स्वास्थ्य मंत्री डा. हर्षवर्धन का कहना है कि अन्य देशों के मुकाबले भारत के हालात न केवल संतोष देने वाले है, किन्तु यदि कुछ लोगों ने लापरवाही नहीं बरती तो आज देश इस लड़ाई में विजय के और अधिक करीब होता. इस दौरान उन्होंने कहा कि देश के कुल 730 जिलों में से 353 में कोरोना संक्रमण का कोई प्रभाव नहीं है. संतुष्टि की बात है कि इलाज के बाद स्वस्थ होने के केस में बढ़ोत्तरी तीव्र गति से हो रही हैं.
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने कहा, ‘हम कोरोना वायरस से होने वाली हानि को रोकने में कामयाब रहे हैं. लॉकडाउन और सामाजिक दूरी के निर्देशों का लगभग सभी लोगों ने सद्भावना से पालन किया.’ इसी के साथ ही उन्होंने कहा, ‘मेरा मानना है कि लॉकडाउन, पूर्ण तरह से कामयाब साबित हुआ है और इसने हमें बड़ी चुनौती से निपटने में भी कुशल बना दिया है,
RANJANA