700 करोड़ के विदेशी मुद्रा घोटाले का हुआ पर्दाफाश
मुंबई स्थित केपस्टोन फोरेक्स प्राइवेट लिमिटेड की संलिप्तता वाले 700 करोड़ रुपये के विदेशी मुद्रा घोटाले का प्रवर्तन निदेशालय ने पर्दाफाश किया है। बता दे कथित रूप से इस कंपनी ने जाली एयर टिकटों और पासपोर्ट के आधार पर विदेशी मुद्रा खरीदी थी। सूत्रों के मुताबिक, केपस्टोन फोरेक्स प्राइवेट लिमिटेड का नाम ऐडेलविस फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड की जांच के दौरान सामने आया था जिसके चेयरमैन राशेष शाह से ईडी ने हाल ही में पूछताछ की थी।
RANJANA