7 साल में सर्विस सेक्टर की गतिविधियां रही सबसे तेज
जनवरी में 7 साल में सर्विस सेक्टर की गतिविधियों की रफ्तार सबसे ज्यादा रही। नए ऑर्डर की संख्या बढ़ने, रोजगार के ज्यादा अवसर और बाजार की बेहतर स्थितियों के बीच कारोबारी उम्मीदें बढ़ने से इस सेक्टर को फायदा हुआ। इन्फॉर्मेशन प्रोवाइडर आईएचएस मार्किट इंडिया का सर्विसेज बिजनेस एक्टिविटी इंडेक्स जनवरी में 55.5 के स्तर पर पहुंच गया। वही, दिसंबर में 53.3 पर था।
RANJANA