7 महीने में मोदी को मिले 9.67 लाख रु. के तोहफे
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को इस साल मिले तोहफों की नीलामी की जा रही है जिसमे संस्कृति मंत्रालय मोदी को मिले 2,772 उपहार है। ये प्रधानमंत्री को देश-विदेश में अलग-अलग दौरे पर या अतिथियों से मुलाकात के दौरान भेंट में मिले हैं। आपको बता दे इनमें पेटिंग्स, स्मृति चिह्न, मूर्तियां, शॉल, पगड़ी और विभिन्न पारंपरिक वाद्ययंत्र शामिल हैं। तो वहीँ14 सितंबर से शुरू हुई नीलामी 3 अक्टूबर तक चलेगी। इससे मिलने वाली रकम का इस्तेमाल नमामि गंगे प्रोजेक्ट के लिए किया जाएगा।
आपको बता दे इनके अलावा ऐसी कई वस्तुएं हैं, जो प्रधानमंत्री से लेकर विभिन्न मंत्रियों और अफसरों को मिली हैं। ऐसा माना जा रहा है कि इस साल सबसे महंगा उपहार 6.7 करोड़ का है, जो दिवंगत सुषमा स्वराज को अप्रैल में विदेश मंत्री रहने के दौरान मिला था। इनके अलावा ऐसी कई दिलचस्प चीजें हैं जो राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, मंत्रियों और अफसरों को तोहफे में मिली हैं।
POSTED BY : KRITIKA