64 MP स्मार्टफोन रियलमी एक्सटी हुआ लॉन्च
रियलमी की तरफ से पिछले दिनों लॉन्च किए गए 64 MP कैमरे वाले नए स्मार्टफोन रियलमी एक्सटी की पहली सेल 16 सितंबर से शुरू हो रही है. दोपहर 12 बजे से फ्लिपकार्ट पर शुरू होने वाली के बेस वेरिएंट की कीमत 15,999 रुपये है. वहीं इसका टॉप वेरिएंट 18,999 रुपये में मिलेगा.
आपको बता दे कि फोन के बेस वेरिएंट में 4 GB रैम के साथ 64 GB की इंटरनल स्टोरेज है. 6GB रैम और 64 GB स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 16,999 रुपये है. इसी तरह इसके 8 GB रैम और 128 GB स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 18,999 रुपये रखी गई है. लेकिन कंपनी की तरफ से इस फोन को खरीदने पर ऑफर भी दिए जा रहे हैं.
यदि आप फोन को रियलमी की ऑफिशियल वेबसाइट से खरीदते हैं तो आपको mobikwik की तरफ से सुपर कैश दिया जाएगा. नए फोन को खरीदने पर रिलायंस जियो की तरफ से 7,000 रुपये तक का फायदा मिल रहा है. Paytm First ऑफर के तहत यदि आप पेटीएम UPI से भुगतान करते हैं तो आपको 2,000 रुपये का कैशबैक मिलेगा. वहीं यदि आप फोन को फ्लिपकार्ट से खरीदते हैं तो नो-कॉस्ट EMI के साथ ही कंप्लीट मोबाइल प्रोटेक्शन ऑफर का फायदा ले सकते हैं.