60 दिन में पूरा पैसा जमा करने पर देगा 5% की छूट – आवास-विकास
यूपी आवास विकास परिषद भी 60 दिन में पूरा पैसा जमा करने पर मकान की कीमत में 5% की छूट देगा। बुधवार को प्रमुख सचिव दीपक कुमार की अध्यक्षता में हुई बोर्ड बैठक में इस-पर महत्वपूर्ण निर्णय लिया गया। इसी के साथ परिषद ने उत्तराखंड की अपनी संपत्तियों को भी बेचने की मंजूरी दे दी है। इसे उत्तराखंड आवास-विकास परिषद बेचेगी लेकिन पैसा संयुक्त खाते में जमा होगा।
बता दे अब कीमतें कम करने का प्रस्ताव अगली बोर्ड बैठक में रखा जाएगा। एलडीए की तर्ज पर अब आवास विकास भी आवंटियों को 5% छूट देगा। अभी आवास विकास 45 दिन में पूरा पैसा जमा करने पर आवंटियों को 2% की छूट देता था।
POSTED BY
RANJANA