6 कंपनियों ने लगाई आरकॉम की संपत्तियों के लिए बोली
भारती एयरटेल, भारती इन्फ्राटेल और प्राइवेट इक्विटी कंपनी वेर्दे पार्टनर्स इंक सहित 6 कंपनियों ने दिवालिया कंपनी रिलायंस कम्युनिकेशंस और उसकी सब्सिडियरी रिलायंस टेलिकॉम और रिलायंस इन्फ्राटेल की संपत्तियों को खरीदने के लिए बोली लगाई है, वहीँ हैरत की बात यह है कि इस रेस में रिलायंस जियो इन्फोकॉम शामिल नहीं है।
तो वहीँ कहा जा रहा था कि मुकेश अंबानी की कंपनी जियो ने बोली लगाने के लिए आरकॉम के रिजॉल्यूशन प्रफेशनल से 10 दिनों की मोहलत मांगी थी, जबकि इसकी डेडलाइन 11 नवंबर को खत्म हो गई थी। आरकॉम को कर्ज देने वाले बैंकों की समिति 13 नवंबर को ये बोलियां खोलेगी।
बता दे आरकॉम और उसकी इकाइयों पर 46 हजार करोड़ का कर्ज है और अभी दिवालिया अदालत के जरिये उनकी संपत्ति बेचकर इसकी रिकवरी की कोशिश हो रही है। इन कंपनियों की संपत्ति में स्पेक्ट्रम, टावर, फाइबर आदि शामिल हैं, जिनके लिए बोली लगाई गई है।
POSTED BY : KRITIKA