50वें वर्ष के करियर में अमिताभ बच्चन दादा साहब फाल्के अवॉर्ड के लिए चुने गए
अमिताभ बच्चन को 2018 के दादा साहब फाल्के अवॉर्ड के लिए चुना गया है तो वहीँ 2019 में ही अमिताभ बच्चन की पहली फिल्म ‘सात हिन्दुस्तानी’ को प्रदर्शित हुए 50 साल पूरे हुए हैं। 11 अक्टूबर 1942 को प्रयागराज में जन्मे अमिताभ की पहली फिल्म ‘सात हिन्दुस्तानी’ 1969 में रिलीज हुई थी तो वहीँ ख्वाजा अहमद अब्बास द्वारा लिखित, निर्मित और निर्देशित यह फिल्म गोवा को पुर्तगाली शासन से मुक्त कराने वाले सात हिन्दुस्तानियों की कहानी पर आधारित थी। इसमें उत्पल दत्त, मधु, एके हंगल और अमिताभ बच्चन मुख्य किरदार में थे।
आपको बता दे दादा साहब फाल्के अवॉर्ड भारत सरकार की ओर से फिल्मी जगत से जुड़ी हस्तियों को भारतीय सिनेमा में उनके आजीवन योगदान के लिए दिया जाने वाला वार्षिक पुरस्कार है। इसकी शुरुआत दादा साहब फाल्के के जन्म शताब्दी 1969 से हुई थी और तभी पहली बार यह सम्मान अभिनेत्री देविका रानी को प्रदान किया गया था। वर्तमान में इस पुरस्कार में 10 लाख रुपए और स्वर्ण कमल दिया जाता है।