473 अरब डॉलर के स्तर पर पहुंचा, भारत का विदेशीमुद्रा भंडार
देश का विदेशी मुद्रा भंडार सात फरवरी को समाप्त सप्ताह में 1.701 अरब डॉलर बढ़कर 473 अरब डॉलर के अब तक के रिकॉर्ड नई ऊंचाई पर पहुंच गया। वही, इससे पिछले सप्ताह में देश का विदेशी मुद्रा भंडार 4.607 अरब डॉलर बढ़कर 471.3 अरब डॉलर हो गया था। समीक्षाधीन सप्ताह में विदेशी मुद्रा परिसंपत्तियां बढ़ने से विदेशी मुद्रा भंडार में वृद्धि हुई है। इस दौरान विदेशी मुद्रा परिसंपत्तियां 1.938 अरब डॉलर बढ़कर 439.186 अरब डॉलर हो गयी।
RANJANA