45 मीटर ऊंचा टेलिस्कोप हुआ तैयार, इसकी मदद से देख सकेंगे गामा-रे
भारत में तैयार 45 मीटर ऊंचे टेलिस्कोप को लेह से 200 किलोमीटर दूर हानले में स्थापित किया गया है। बता दे इस टेलिस्कोप को भाभा परमाणु अंसुधान केंद्र में तैयार किया गया है। भारत में निर्मित इस टेलिस्कोप के डिजाइन को बीएआरसी के साथ मिलकर तीन अन्य एजेंसियों ने भी तैयार किया है।
इस टेलिस्कोप की सहायता से गामा-रे को देख सकेंगे और इस पर एवं अंतरिक्ष के विभिन्न मामलों पर अध्ययन कर सकेंगे। इसे 356 छोटे शीशों से तैयार किया गया है। इसके नीचे एक कैमरा फिट है। शीशे में लगे रिफ्लेक्टर की सहायता से अंतरिक्ष में मौजूद तस्वीरें कैमरे पर कैद हो सकेंगे।
RANJANA