4 मैदानों पर भारत खेलेगा टी-20
भारत और न्यूजीलैंड के बीच 5 टी-20 की सीरीज का पहला मैच कल होगा। आपको बता दे यह ऑकलैंड के ईडन पार्क में खेला जाएगा। दूसरा मैच 26 जनवरी को ऑकलैंड, तीसरा 29 को हैमिल्टन, चौथा 31 को वेलिंगटन और पांचवां टी-20 2 फरवरी को माउंट मॉनगनुई में होगा। टॉरंगा में पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम 8 में से 7 100% मैच जीती है।
RANJANA