4 भारतवंशियों ने जीते राज्य-स्थानीय चुनाव

अमेरिका में पिछले हफ्ते हुए राज्य और स्थानीय चुनाव के नतीजे आ चुके हैं। वहीँ इनमें भारतवंशियों ने जीत हासिल की है। भारतीय मूल की गजला हाशमी वर्जीनिया राज्य में चुनाव जीतने वाली पहली मुस्लिम महिला बनी तो वहीं राष्ट्रपति बराक ओबामा के समय व्हाइट हाउस में तकनीकी सलाहकार रह चुके सुभाष सुब्रमण्यम ने भी जीतकर वर्जीनिया राज्य सदन में जगह बनाई है। इन दोनों के अलावा कैलिफोर्निया राज्य के सैन फ्रांसिस्को से मनो राजू और नॉर्थ कैरोलिना के शार्लोट सिटी से डिंपल अजमेरा ने स्थानीय चुनावों में जीत हासिल की है।

बता दे गजला ने डेमोक्रेट पार्टी की तरफ से वर्जीनिया के 10वें सीनेट डिस्ट्रिक्ट से चुनाव लड़ा था। इस सीट पर उन्होंने रिपब्लिकन पार्टी की ओर से राज्य सदन के सदस्य ग्लेन स्टुर्टेवांट को हराया है । वहीँ सुभाष सुब्रमण्यम ने वर्जिनिया राज्य के हाउस ऑफ रिप्रेजेंटेटिव्स में जगह बनाई है। सुभाष की मां 1979 में बेंगलुरू छोड़कर अमेरिका चली गई थीं। वहां बतौर एक्सपर्ट फिजिशियन उन्होंने लंबे समय तक काम किया था।

POSTED BY : KRITIKA

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *