38वें राष्ट्रीय खेल सचिवालय का किया उद्घाटन – मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत

मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने उत्तराखंड में 2021 में प्रस्तावित राष्ट्रीय खेलों के लिए 38वें राष्ट्रीय खेल सचिवालय का उद्घाटन किया। उन्होंने इस अवसर पर कहा कि राष्ट्रीय खेलों के लिए अक्तूबर 2020 तक उत्तराखंड में तैयारियां पूरी हो जाएंगी। महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज परिसर में स्थित खेल निदेशालय को पवेलियन मैदान में शिफ्ट कर दिया गया है। बुधवार को इस भवन में 38वें राष्ट्रीय खेल सचिवालय का उद्घाटन हुआ।

बता दे मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने सबसे पहले सचिवालय परिसर में पौधा लगाया। वहीं मुख्य गेट पर मंत्रोच्चार के साथ युवा कल्याण परिषद के उपाध्यक्ष जितेंद्र सिंह मोनी ने नारियल फोड़ा। इसके बाद मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने फीता काटकर सचिवालय का उद्घाटन किया। उद्घाटन समारोह के बाद मुख्यमंत्री ने सचिवालय के सभा कक्ष में राष्ट्रीय खेल आयोजन समिति की गर्वनिंग बॉडी की बैठक पहली ली। बैठक से पहले सीएम रावत ने 38वें राष्ट्रीय खेल की वेबसाइट लांच की। बैठक में राष्ट्रीय खेलों के आयोजन स्थलों, खेलों और अवस्थापना सुविधाओं के बारे में जानकारी दी गई।

POSTED BY
RANJANA

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *