CM योगी ने किया नीरा राडिया के अस्पताल का उद्घाटन
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 29 सितंबर को वाराणसी में काशी विश्वनाथ मंदिर परिसर में मोबाइल अस्पताल का उद्घाटन किया. यह अस्पताल नयति हेल्थ केयर नामक संस्था चलाएगी. इस संस्था की डायरेक्टर कारपोरेट घरानों से जुड़ीं नीरा राडिया हैं. अस्पताल के उद्घाटन के दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ नीरा राडिया भी नजर आईं.
बता दे मुख्यमंत्री कार्यालय के ट्विटर हैंडल से जारी सूचना में कहा गया,” मुख्यमंत्री @myogiadityanath ने नयति हेल्थ केयर द्वारा संचालित मोबाइल अस्पताल काशी विश्वनाथ आरोग्य मंदिर का उद्घाटन किया. इस अवसर पर उन्होंने लोगों को शारदीय नवरात्रि की शुभकामनाएं भी दीं, कारपोरेट घरानों से जुड़ीं नीरा राडिया उत्तर-प्रदेश के कई शहरों में स्वास्थ्य सुविधाएं बढ़ाने पर फोकस कर रहीं हैं.