31 साल के हुए भारत कप्तान कोहली, क्रिकेटर्स ने दी बधाई
भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली 31 साल के हो गए है। तो वहीँ इस मौके पर आईसीसी और बीसीसीआई के साथ ही क्रिकेट जगत की कई हस्तियों ने ट्वीट करते हुए विराट को जन्मदिन की बधाई दी और बता दे उन्हें शुभकामनाएं देने वाले क्रिकेटर्स में वीरेंद्र सहवाग, वीवीएस लक्ष्मण, मोहम्मद कैफ और हरभजन सिंह शामिल हैं। विराट के बर्थडे का असर ट्विटर पर भी दिखा और सुबह से यहां ‘हैप्पी बर्थडे विराट कोहली’, ‘किंग कोहली’ और ‘रन मशीन’ जैसे हैशटैग ट्रेंडिंग में रहे है।
सतह ही विराट को बधाई देते हुए आईसीसी ने उनके कुछ रिकॉर्ड्स को ट्वीट कर जिसमें बताया कि ‘वे सबसे तेजी से 20 हजार अंतर्राष्ट्रीय रन बनाने वाले क्रिकेटर हैं। इसके अलावा बतौर टेस्ट कप्तान वे सबसे ज्यादा दोहरा शतक लगाने वाले खिलाड़ी भी हैं।’
POSTED BY : KRITIKA