31 जनवरी तक बढ़ी ब्रेग्जिट की तारीख
यूके और यूरोपियन यूनियन के बीच ब्रेग्जिट की तारीख बढ़ाकर 31 जनवरी 2020 करने पर सहमति बन गई है। तो वहीँ बेल्जियम के ब्रसेल्स में यूरोपियन काउंसिल की बैठक में सोमवार को यह फैसला हुआ। साथ ही यूरोपियन यूनियन के अध्यक्ष डोनाल्ड टस्क ने कहा कि ईयू के 27 सदस्य देशों ने यूके की ब्रेग्जिट की तारीख बढ़ाने की अपील मान ली है आगे कहा कि अब वे यूके को इस बारे में लिखित जानकारी देंगे।
वहीँ नए समझौतों के मुताबिक, यूके को तय तारीख के लिए फ्लेक्सिबल एक्सटेंशन मिली है जिसका मतलब है कि 31 जनवरी तक यूके जब चाहे तब ईयू से बाहर हो सकता है। बता दे ब्रसेल्स में ब्रेग्जिट के समझौते के लिए ईयू की तरफ से मौजूद नेता माइकल बर्नियर ने कहा कि “यह छोटी और बेहतर बैठक थी।” साथ ही उन्होंने ब्रिटेन को और मौके दिए जाने के फैसले पर खुशी जताई है।
POSTED BY : KRITIKA