31 छात्रों की टीम ने तैयार की सिंगल सीटर कार
चेन्नई की एसआरएम यूनिवर्सिटी के ऑटोमोबाइल इंजीनियरिंग के 31 छात्रों की टीम ने 1 लीटर पेट्रोल से 121 किलोमीटर का सफर तय करने वाली सिंगल सीटर कार बनाई है। साथ ही कार का प्रोटोटाइप मॉडल तैयार किया गया है, जो कि 19 से 22 नवंबर तक बेंगलुरू में आयोजित होने जा रही शैल इको मैराथन इंडिया में प्रदर्शित किया जाएगा। तो वहीँ इस प्रतियोगिता में कार की क्षमता को जांचा परखा जाएगा, यदि यहां सफलता मिलती है, तो उक्त कार एशिया शैल ईको मैराथन में भारत का प्रतिनिधित्व करेगी। फ्यूल एफिशेंसी की दृष्टि से उम्दा इस कार को डिजाइन करने में पूरा एक साल का समय लगा है।
बता दे इसमें चार डोमेन व्हीकल डायनामिक्स, पार्टरेन, इलेक्ट्रिकल और कॉर्पोरेट बनाकर सबको अलग-अलग जिम्मेदारी दी गई। हरदित्य ने बताया कि व्हीकल डायनामिक्स डोमेन में रॉलकेज, स्टेरिंग, ब्रैक और शैल आदि का पार्ट है, जिसमें से उसे स्टेरिंग की जिम्मेदारी मिली थी।
POSTED BY : KRITIKA