3 मई के बाद लॉकडाउन बढ़ाने के लिए अधिकतर सीएम तैयार: सीएम नारायणसामी
भारत में कोरोना संक्रमण के दौरान लागू लॉकडाउन के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों से वार्ता की. इस बैठक में अधिकतर मुख्यमंत्रियों ने प्रधानमंत्री से कहा कि लॉकडाउन लागू रहना चाहिए. इसी दौरान पुडुचेरी के मुख्यमंत्री वी नारायणसामी ने इस बात की खबर दी. उन्होंने कहा कि ज्यादातर मुख्यमंत्री इस बात पर तैयार हुए कि तीन मई के बाद कुछ आर्थिक गतिविधियो में रियायत के साथ लॉकडाउन लागू रहना चाहिए.
नारायणसामी ने बताया कि मुख्यमंत्रियों ने अनुरोध किया कि सरकार को अर्थव्यवस्था के पुनरुद्धार के लिए यूपीए के 2008 के पैकेज के आधार पर प्रोत्साहन पैकेज का ऐलान करना चाहिए.
RANJANA