3 मई के बाद कुछ क्षेत्रों में मिल सकती है ढील ,परंतु रहें सतर्क और करें मदद: सीएम उद्धव
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने कोरोना के दौरान लगे लॉकडाउन को लेकर कहा है कि हम 3 मई के बाद निश्चित रूप से कुछ इलाकों में रियायत देंगे, परंतु सावधान रहें और मदद करें वरना पिछले कुछ दिनों में हमने जो कुछ भी प्राप्त किया है वह खो जाएगा। इस कारण हमें धीरता और सतर्क के साथ आगे बढ़ेंगे।
महाराष्ट्र सरकार प्रवासी श्रमिकों को लेकर भी चिंताशील है, वही, गृहमंत्रालय ने ऐसे में पृथक-पृथक प्रदेशों में फंसे प्रवासी मजदूरों, पर्यटकों, तीर्थयात्रियों और छात्रों को उनके घर भेजने की इजाजत तो दे दी है, परंतु इन्हें कैसे भेजा जाये ये प्रश्न जैसा का तैसा बना हुआ है। उत्तर भारतीय नेताओं का कहना है कि मुंबई और गुजरात कि इतनी लंबी यात्रा प्रवासियों को बसों से नहीं करवाई जा सकती। इसके लिए स्पेशल ट्रेनों की व्यवस्था करनी होगी। वही, महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमितों का आकड़ा 10490 से अधिक हो चुका है।
RANJANA