3 कोऑपरेटिव सोसाइटियों में 17 हजार करोड़ की धोखाधड़ी
एसओजी ने राजस्थान की ऐसी 3 क्रेडिट सोसाइटियों आदर्श, संजीवनी और नवजीवन क्रेडिट सोसाइटी के खिलाफ चार्जशीट पेश की है। सूत्रों के अनुसार, करीब 17 हजार करोड़ का घोटाला करने वाली इन 3 क्रेडिट सोसाइटियों के खिलाफ दायर कुल 96 हजार पेज की चार्जशीट खोजी तो पता चला कि कैसे जनता का पैसा हड़पने के लिए चालें चली, बता दे आदर्श क्रेडिट सोसाइटी ने 28 राज्यों में 806 शाखाएं खोलीं, इनमें से 309 राजस्थान में थीं।
POSTED BY – RANJANA