दो तिहाई बहुमत से फिर सीएम बनेंगे फड़नवीस- अमितशाह
भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने दो तिहाई बहुमत के साथ भाजपा नीत सरकार की वापसी की उम्मीद जताते हुए कहा कि देवेंद्र फड़नवीस ही पुनः राज्य के मुख्यमंत्री बनेंगे। शाह रविवार को मुंबई में एक सभा को संबोधित कर रहे थे।
उन्होंने मुख्यमंत्री देवेंद्र फड़नवीस द्वारा राज्य में किए गए कल्याणकारी कार्यों पर उनकी प्रशंसा करते हुए राज्य में पुनः उन्हीं के नेतृत्व में भाजपानीत सरकार बनने की उम्मीद जताई। उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र के लोग अनुच्छेद 370 के मुद्दे पर सरकार द्वारा उठाए गए कदम का विरोध करने वाले कांग्रेस-राकांपा जैसे दलों को उनकी जगह दिखा देंगे। उन्होंने कहा कि जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाए जाने के बाद पहली बार होने जा रहे इन चुनावों में जनता को तय करना है कि वह राष्ट्रहित का विचार करने वाली पार्टियों के साथ खड़ी होगी या अब तक परिवारवाद का पोषण करते आए दलों के साथ।