26 दिसंबर को लगेगा इस वर्ष का आखिरी सूर्यग्रहण
26 दिसंबर को इस वर्ष का आखिरी सूर्यग्रहण लगेगा। इसे बिहार समेत पूरे देश में देखा जा सकेगा। इस वर्ष कुल पांच ग्रहण लगे जिसमें तीन सूर्य और दो चंद्रग्रहण थे। बता दे हिन्दू धर्मावलंबियों में ग्रहणों का खास महत्व है। इसको लेकर कई तरह की धार्मिक मान्यताएं भी जुड़ी हुई हैं। ग्रहण के समय गंगास्नान,दान आदि की परंपरा है। आपको बता दे 26 दिसंबर को सुबह में करीब दो घंटे चालीस मिनट तक सूर्य पर ग्रहण लगेगा।
POSTED BY
RANJANA