24 घंटे में कोरोना के 940 से अधिक नए मामलों की पुष्टि हुई
स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने आज सामान्य प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि एक दिन में 180 से अधिक लोग ठीक हुए. वहीं 24 घंटे में कोरोना वायरस के 940 से अधिक नए मामलो की पुष्टि हुई जिसके बाद भारत में कोरोना संक्रमितों का आकड़ा 12380 हो गया है. साथ ही पिछले 24 घंटों में 37 लोगों की मौत हुई है. राष्ट्र में कोरोना वायरस से अब तक 410 से अधिक लोगों की मौत हुई है. कोरोना वायरस पर अद्यतन देने के लिए स्वास्थ्य, गृह मंत्रालय और ICMR की प्रतिदिन एक प्रेस कॉन्फ्रेंस होती है.
इस दौरान लव अग्रवाल ने जानकारी देते हुए बताया कि सभी राज्यों, केंद्र शासित प्रदेशों में स्वास्थ्य सेवा को लेकर दिशानिर्देश लागू कर दिए गए हैं, जिससे लोगों को कोई परेशानी ना हो. बता दे भारत में अब तक कोरोना वायरस से 1489 लोग ठीक हो चुके हैं. वही, 325 जिले ऐसे हैं जहां कोई भी मामला नहीं है.
RANJANA