22 मैच बाद होमग्राउंड पर पेरिस सेंट जर्मेन रेम्स से हारा
फ्रांस के फुटबॉल क्लब पेरिस सेंट जर्मेन को लीग-1 में बुधवार को रेम्स के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा तो वहीँ रेम्स ने यह मुकाबला 2-0 से अपने नाम किया। वहीँ दूसरी और स्पैनिश लीग ‘ला लिगा’ में रियाल मैड्रिड को जीत मिली। उसने ओसासुमा को 2-0 से हरा दिया। इस जीत के साथ ही रियाल अंक तालिका में पहले स्थान पर पहुंच गया।
पीएसजी अपने स्टार खिलाड़ी किलियन एम्बाप्पे, एडिसन कवानी और मौरा इकार्डी के बिना खेलने उतरा तो वहीँ मैच के 29वें मिनट में रेम्स के हसाने कमारा ने मार्शल मुनेत्सी के क्रॉस पर हेडर से गोल किया। निर्धारित 90 मिनट में रेम्स की टीम 1-0 से आगे थी।
तो वहीँ आपको बता दे रियाल ने 23 सितंबर को सेविला के खिलाफ खेलने वाले सिर्फ 2 खिलाड़ियों को ओसासुमा के खिलाफ शुरुआती लाइनअप में जगह दी। अनुभवी खिलाड़ियों की गैरमौजूदगी में 19 साल के विनिसियस जूनियर ने टीम के लिए पहला गोल 36वें मिनट में किया। इसके बाद दूसरे हाफ में रोड्रिगो (72वें मिनट) ने गोल किया। रियाल का अगला मुकाबला 29 सितंबर को एटलेटिको मैड्रिड से होगा।