22 मार्च तक सभी शिक्षण संस्थान बंद रहेंगे: सीएम योगी
उत्तर प्रदेश सरकार ने कोरोना वायरस को महामारी घोषित कर दिया है। इस दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कोरोना वायरस को लेकर प्रदेश के स्वास्थ्य जय प्रताप सिंह, चिकित्सा शिक्षा मंत्री सुरेश कुमार खन्ना तथा शीर्ष अधिकारियों के साथ मंथन किया।
सरकार कोरोना वायरस के बढ़ते कहर और उसकी रोकथाम को लेकर अलर्ट मोड में आ गई है। जिसके तहत 22 मार्च तक सभी शिक्षण संस्थान को बंद करने का फैसला लिया गया। इसमें बेसिक से लेकर उच्च व तकनीकी शिक्षण संस्थान बंद होंगे। जहां पर बोर्ड की परीक्षा चल रही हैं, वह संस्थान सिर्फ परीक्षा के समय तक खुले रहेंगे। अगर परीक्षा शुरू नहीं हुई है तो आगे टलेंगी। कोरोना वायरस का असर सर्वव्यापक हो चुका है। देश में अभी तक सात दर्जन लोग इससे संक्रमित हो चुके हैं।
RANJANA