22 मार्च को जनता कर्फ्यू के तौर पर मनाने का किया ऐलान: पीएम मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संबोधन में लोगों से मदद की अपील करते हुए कहा, कि आने वाली 22 मार्च को जनता कर्फ्यू के तौर पर मनाने का ऐलान किया। इस दौरान उन्होंने लोगों से कहा कि वह सुबह से लेकर शाम तक अपने घरों में ही रहे। साथ ही कहा जरुरत सेवाओं से जुड़े लोगों को छोड़कर बाहर कोई भी बाहर ना निकले। यात्राओं को करने से बचें। विभिन्न स्थलों पर ना जाएं। मनुष्यों के जमाव से दूरी बनाए रखे। प्रधानमंत्री की इस अपील के बाद सोशल मीडिया पर जनता कर्फ्यू को संपन्न बनाने के लिए जनता टूट पड़ी है। जनता की ओर से फेसबुक व्हाट्सएप ट्विटर जैसे तमाम सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर संदेश जारी कर लोगों से आग्रह किया है कि वह इसे सफल बनाएं।
RANJANA