आरोपियों से वसूले जाएंगे 2.83 लाख: कानपुर हिंसा
कानपुर में 21 दिसंबर को नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ यतीम खाना चौराहे से शुरु हुआ प्रदर्शन हिंसा मे परिणत हुआ. इस दौरान आरोपियों ने पुलिस पर पथराव किया और दुकानों और कई वाहनों मे तोड़फोड़ की. इस मामले में प्रशासन ने मुकदमे लिख कर दबिश देने की शुरूआत की. इसी के साथ ही कई गिरफ्तारियां भी हुई. अब बेकनगंज हिंसा मे शामिल 21 उपद्रवियों से 2.83 लाख रुपये की वसूली की जाएगी. प्रदेश सरकार ने संपत्ति के नुकसान की भरपाई विरोध प्रदर्शन मे शामिल उपद्रवियों से वसूलने के आदेश दिए थे. एडीएम सिटी विवेक कुमार श्रीवास्तव ने क्षतिपूर्ति वसूले आदेश दिए हैं.
RANJANA