21वीं सदी में भारत बनेगा सुपरपावर: राजदूत हर्षवर्धन शृंगला
भारत के राजदूत हर्षवर्धन शृंगला ने अमेरिका में कहा है कि भारत की आर्थिक स्थिति निरंतर अधिक अच्छी हो रही है। ऐसे में 21वीं सदी में देश के पास ग्लोबल सुपरपावर बनने का अवसर है। इसी दौरान हार्वर्ड कैनेडी स्कूल में एक कार्यक्रम के दौरान छात्रों और फैकल्टी को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा, “जहां कई देश समावेशी विकास में ख़राब हो जाते हैं, भारत ने इस मामले में काफी अच्छा प्रदर्शन किया है। बड़ी अर्थव्यवस्थाओं में कमाई की असंबद्धता ने विकास में बड़ी समस्या पैदा की। लेकिन भारत ने करोड़ों लोगों को 1990 के बाद गरीबी से निकालने में सफलता पाई है। भारत का हर दूसरा परिवार 2030 तक मिडिल क्लास होगा।”
POSTED BY
RANJANA