2024 से पहले हर घुसपैठिये को भारत से बाहर निकालेंगे – अमित शाह
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि घुसपैठियों को देश से निकाल बाहर किया जाएगा। इसके लिए राष्ट्रीय नागरिक पंजी (एनआरसी) को लागू किया जाएगा। भाजपा प्रमुख ने महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए यहां आयोजित एक जनसभा के दौरान यह घोषणा की। महाराष्ट्र विधानसभा के लिए 21 अक्टूबर को मतदान होगा।
इसी दौरान अमित शाह ने कहा, ”2024 आम चुनावों में वोट मांगने के लिए आने से पहले मैं आपको आश्वासन देता हूं कि भाजपा की सरकार सुनिश्चित करेगी कि हर घुसपैठिये को देश से निकाल बाहर किया जाए।” उन्होंने कहा, ‘अपने देश में अवैध रूप से रह रहे हर किसी को हम बाहर निकाल देंगे। कांग्रेस और राकांपा ने एनआरसी का विरोध किया है, क्योंकि ऐसे लोग इन विपक्षी दलों के लिए वोट बैंक हैं।
POSTED BY
RANJANA