2022 तक भारत में होंगे पांच थिएटर कमांड: सीडीएस रावत
चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल बिपिन रावत ने जानकारी देते हुए कहा, कि वर्ष 2022 के अंत तक भारत के पास दो से पांच तक थियेटर कमांड होंगे। उन्होंने बताया, ‘हमारी योजना नेवी की पूर्वी और पश्चिमी कमान के साथ एक प्रायद्वीप कमान के निर्माण की है। कमांड के क्षेत्र को पश्चिम में सर क्रीक और पूर्व में सुंदरबन से शुरू करने की योजना है।’
RANJANA