20 सितम्बर से शुरू होंगे Apple iPhone 11 के प्री-आर्डर
Apple iPhone 11 Series को हाल ही में लॉन्च कर अब इंतजार हैइन फोन्स के भारत में सेल के लिए उपलब्ध होने का। इसके साथ प्रीमियम स्मार्टफोन्स iPhone 11 Pro और iPhone 11 Pro Max को सितम्बर 10 को लॉन्च किया गया था। तीनों फोन्स सेल के लिए भारत में 27 सितम्बर से उपलब्ध होंगे। हालांकि, iPhone लवर्स के लिए खुशखबरी यह है की इन्हे भारत में सितम्बर 20 से प्री-आर्डर किया जा सकेगा।
तो वही Flipkart ने iPhones के तीनों नए मॉडल्स को लिस्ट किया है। यह सितम्बर 20 से प्री-आर्डर के लिए भारत में उपलब्ध होंगे। हालांकि, अब इस लिस्टिंग को पेज से हटा दिया गया है।
आपको नए लॉन्च हुए iPhones की भी कीमत बता दे iPhone 11 का 64GB वेरिएंट सेल के लिए Rs 64900 में उपलब्ध होगा। वहीं, इसका 128GB वेरिएंट Rs 69900 में मिलेगा। iPhone 11 का एक और वेरिएंट – 256GB भारत में Rs 79900 में मिलेगा। iPhone 11 Pro की बात करें, तो इसका 64GB वेरिएंट Rs 99900 और इसका 256GB वेरिएंट Rs 1,13,900 में उपलब्ध होगा। वहीं, इसका टॉप वेरिएंट यानि की 512GB की कीमत भारत में Rs 1,31,900 है। इसी तरह, iPhone 11 Pro Max का 64GB/256GB/512GB वेरिएंट्स क्रमश: Rs 1,09,900, Rs 1,23,900 और Rs 1,41,900 में भारत में मिलेंगे।